हल्द्वानी में साइलेंसर से पटाखे फोड़ने वालों के आगे पुलिस क्यों बेबस…?

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क पर तेजी से दौड़ती बाइक के साइलेंसर से निकलने वाली पटाखों की आवाज से एसएसपी पंकज भट्ट नाराज है। उन्होंने ऐसे चालकों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिनस्थों को प्रोएक्टिव पुलिसिंग के साथ काम करने के लिए कहा है। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में आयोजित …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क पर तेजी से दौड़ती बाइक के साइलेंसर से निकलने वाली पटाखों की आवाज से एसएसपी पंकज भट्ट नाराज है। उन्होंने ऐसे चालकों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिनस्थों को प्रोएक्टिव पुलिसिंग के साथ काम करने के लिए कहा है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में आयोजित हुई बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा, आगामी जिला पंचायत सदस्य के उपनिर्वाचन 2022 के सकुशल समापन के लिए सभी तैयारियां पूरी करें। न्यायालय संबंधित कार्यवाही में शिथिलिता न बरतें। सड़क सुरक्षा की कार्ययोजना के संबंध में लक्षित बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही करें और मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वालों पर कार्यवाही करें।
26 जून को प्रारंभ होने वाले नशा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। थानों में लंबित मालों का जल्द निस्तारण करें। उन्होंने कहा, साइबर अपराधों से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर शत प्रतिशत बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की करें। सत्यापन जारी रखें और उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। इसके अलावा गुमशुदा व्यक्तियों की शत–प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करें।
इस दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए मुख्य आरक्षी मो. अकिल, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी सुखदेव लाल को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ जगदीश चंद्र, संयुक्त निदेशक विधि हीरा सिंह राणा, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी समेत समस्त सीओ, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी मौजूद रहे।