अयोध्या: अमृत विचार खबर का असर, कोरोना को लेकर जागे जिम्मेदार, DM ने कोविड गाइड लाइन पालन के दिए निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। शुक्रवार को अमृत विचार में प्रकाशित खबर ‘ लोग लापरवाह, जिम्मेदार बेपरवाह, फैल रहा कोरोना’ को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। डीएम नितिश कुमार ने पुनः कोरोना पाजटिव केस सामने आने पर कोविड गाइड लाइन के पालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जगह लोग नियमों का …
अयोध्या, अमृत विचार। शुक्रवार को अमृत विचार में प्रकाशित खबर ‘ लोग लापरवाह, जिम्मेदार बेपरवाह, फैल रहा कोरोना’ को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। डीएम नितिश कुमार ने पुनः कोरोना पाजटिव केस सामने आने पर कोविड गाइड लाइन के पालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जगह लोग नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा है कि लक्षण आने पर तत्काल जांच कराएं और लापरवाही कदापि न बरते। भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क अवश्य पहने। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि यहां आरटीपीसीआर और एंटीजेन दोनों टेस्ट किए जा रहे हैं और प्रशासन सतर्क है।
वहीं ‘ अमृत विचार ‘ में प्रकाशित खबर के बाद जिला अस्पताल भी अलर्ट मोड पर आ गया है। अभी तक वहां लापरवाही बरती जा रही थी लेकिन शुक्रवार को फिर बिना मास्क के प्रवेश प्रतिबंध की नोटिस चस्पा कर दी गई है। इमर्जेंसी के बाहर तत्काल प्रभाव से नोटिस लगा दी गई है कि बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। इसके साथ ही चिकित्सकों ने भी एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। आज ओपीडी और इमर्जेंसी में सभी डाक्टर मास्क में दिखाई दिए।
जो मास्क पहन कर नहीं आ रहे थे उन्हें बाहर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. सी बी एन त्रिपाठी ने निर्देशित किया है कि सभी कर्मचारियों द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जाए और लक्षणों वाले मरीजों को तत्काल जांच के लिए रेफर किया जाए। इसी के चलते शुक्रवार को वार्डों और ओपीडी में लोग मास्क नहीं मिला तो गमछे से मुंह ढंक कर अंदर पहुंचे।
सीएमओ डॉ. अजय राजा ने शुक्रवार को बताया कि डीएम की ओर से निर्देश मिले हैं। कंट्रोल रूम के साथ सभी सीएचसी पीएचसी को सक्रिय किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच केन्द्रों में व्यवस्था और दुरूस्त की जा रही है। उन्होंने स्वीकार कर किया कि लापरवाही से केस फिर बढ़ने लगे हैं।
पढ़ें-अयोध्या: कोरोना को लेकर लोग हुए लापरवाह, प्रशासन दिखा मौन