बरेली: निपटा लें जरूरी काम, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

बरेली: निपटा लें जरूरी काम, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीयकृत बैंकों में सभी काम शुक्रवार तक पूरा कर लें, क्योंकि शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगी। इस दौरान ऑनलाइन लेनदेन जारी रहेगा। उपभोक्ता एटीएम से नकदी निकासी और जमा कर सकेंगे। बैंकों में चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा। रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होगा। सोमवार को सभी बैंक कर्मचारी …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीयकृत बैंकों में सभी काम शुक्रवार तक पूरा कर लें, क्योंकि शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगी। इस दौरान ऑनलाइन लेनदेन जारी रहेगा। उपभोक्ता एटीएम से नकदी निकासी और जमा कर सकेंगे। बैंकों में चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा। रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होगा।

सोमवार को सभी बैंक कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। तालाबंदी होने से कोई भी मैनुअल काम नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 8 जून को एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई। कर्मचारी यूनियन सप्ताह में पांच दिन काम और शनिवार, रविवार को अवकाश, पेंशन का अपडेशन और रिवीजन, नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की प्रमुख रूप से मांग कर रहे हैं।

अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल सफल बनाने के लिए 15 जून को सामूहिक प्रदर्शन किया था। बरेली ट्रेड यूनियन के सचिव संजीव मल्होत्रा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की ओर से काला बैज और पट्टी बांधकर काम किया जा रहा है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी बैंकों के कर्मचारी संगठन लगातार बैठकें कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें- बरेली: अपूर्ण दस्तावेजों से 123 अस्पताल और नर्सिंग होम का हो रहा संचालन

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे