बरेली: अपूर्ण दस्तावेजों से 123 अस्पताल और नर्सिंग होम का हो रहा संचालन

बरेली: अपूर्ण दस्तावेजों से 123 अस्पताल और नर्सिंग होम का हो रहा संचालन

बरेली, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों का मकड़जाल फैला हुआ है। जिले में 123 ऐसे अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब हैं, जिनके स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर संचालन शुरू कर दिया गया है। सीएमओ ने इन सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया है। कई आवेदन पहली बार पंजीकरण के थे, जबकि …

बरेली, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों का मकड़जाल फैला हुआ है। जिले में 123 ऐसे अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब हैं, जिनके स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर संचालन शुरू कर दिया गया है। सीएमओ ने इन सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया है।

कई आवेदन पहली बार पंजीकरण के थे, जबकि अन्य आवेदन नवीनीकरण के थे। दस्तावेज अपूर्ण होने की वजह से उनके ऑनलाइन आवेदन निरस्त हो गए हैं। अब संचालकों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करना होगा। भौतिक सत्यापन के बाद ही उनके पंजीकरण के बारे में निर्णय लिया जाएगा। अस्पताल, पैथोलॉजी और क्लीनिक का अब आनलाइन पंजीकरण-नवीनीकरण हो रहा है। सभी में दस्तावेज अधूरे थे।

सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि जिन अस्पतालों, पैथोलॉजी व क्लीनिक का आवेदन निरस्त हुआ है, उनको ऑनलाइन इसकी सूचना दे दी गई है। निर्देश दिया है कि दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही सभी दस्तावेज लेकर कार्यालय आएं। दस्तावेज देखने के बाद भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद ही आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की मनमानी से सीयूजीएल के अधिकारी परेशान