अमरोहा : अग्निपथ के विरोध में उतरी भाकियू, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमरोहा : अग्निपथ के विरोध में उतरी भाकियू, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमरोहा, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट पर पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी को ज्ञापन …

अमरोहा, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट पर पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के धोखाधड़ी कर कृषि बिल ला दिये थे, उसी प्रकार अब सरकार युवाओ को अग्निपथ योजना के माध्यम से बहकावे में लेकर उनके साथ धोखा करना चाह रही है। इसके अलावा उन्होंने अपनी विभिन्न मांगो को ज्ञापन में लिखकर उसके समाधान की मांग की।

ये भी पढ़ें:- मुरदाबाद : संपत्ति हथियाने की चाह में भाई ने किया रिश्तों का कत्ल, तीन गिरफ्तार