बरेली: तपिश से मिली निजात तो लोगों ने ली राहत की सांस

बरेली: तपिश से मिली निजात तो लोगों ने ली राहत की सांस

अमृत विचार, बरेली। लगातार गर्मी से लोगों को रविवार को कुछ हद तक राहत मिली। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को भी इसी तरह मौसम रहने की उम्मीद है। रविवार को मौसम काफी सुहावना रहा। सूर्य की तपिश में कमी आई तो लोगों के …

अमृत विचार, बरेली। लगातार गर्मी से लोगों को रविवार को कुछ हद तक राहत मिली। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को भी इसी तरह मौसम रहने की उम्मीद है। रविवार को मौसम काफी सुहावना रहा। सूर्य की तपिश में कमी आई तो लोगों के चेहरे खिल गए।

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 तथा न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि सुबह 78 प्रतिशत तथा दोपहर में 58 प्रतिशत आर्द्रता रही। 10.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की उत्तर पश्चिम से हवाएं चलीं। सोमवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, हल्की बूंदाबांदी होने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- फादर्स डे स्पेशल: खटीमा में रहने वाले इफ़्तिख़ार ने अपने बेटे को दिया अनमोल गिफ्ट, जानिए…