अल्मोड़ा: एक जुलाई से राशन वितरण ठप करने का किया ऐलान

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने सरकार की उपेक्षा व अपनी मांगों पर कोई कार्रवाई से गुस्सा होकर अब एक जुलाई से ऑनलाइन राशन वितरण का कार्य पूरी तरह ठप करने का ऐलान किया है। नंदा देवी परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि जब तक गल्ला डीलरों …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने सरकार की उपेक्षा व अपनी मांगों पर कोई कार्रवाई से गुस्सा होकर अब एक जुलाई से ऑनलाइन राशन वितरण का कार्य पूरी तरह ठप करने का ऐलान किया है। नंदा देवी परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि जब तक गल्ला डीलरों को 30 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की घोषणा नहीं की जाएगी। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
नगर के नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से सस्ता गल्ला विक्रेता प्रतिमाह तीस हजार रुपये मानदेय दिए जाने, ऑनलाइन वितरण में इंटरनेट का खर्च देने, दुकान किराया, स्टेनशरी खर्च आदि देने की मांग उठा रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि अगर शासन ने 30 जून तक विक्रेताओं की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की तो सभी गल्ला विक्रेता एक जुलाई से खाद्यान्न वितरण का कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे। वक्ताओं ने कहा कि समिति के सदस्य किसी भी कीमत पर अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू, केसर सिंह खनी, संयोजक अभय साह, भूपाल सिंह परिहार, विपिन तिवारी, दिनेश गोयल, सुरेश सिंह सांगा, भवान सिंह, दीपक साह, पान सिंह, प्रताप सिंह, नवीन सुयाल, हीरा सिंह, पूरन सिंह नेगी, खीम सिंह बेलवाल, संदीप नंदा, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।