बाराबंकी: ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान पति के बीच हुई मारपीट, कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर

अमृत विचार, बाराबंकी। रौली ग्राम प्रधान पति राजेश प्रताप सिंह व ग्राम विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिन्हा के बीच बुधवार एक बजे हैदरगढ़ ब्लॉक कार्यालय में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट का मुकदमा लिखाने की तहरीर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस में दी है। हैदरगढ़ ब्लॉक परिसर में अपनी ड्यूटी पर ग्राम विकास …
अमृत विचार, बाराबंकी। रौली ग्राम प्रधान पति राजेश प्रताप सिंह व ग्राम विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिन्हा के बीच बुधवार एक बजे हैदरगढ़ ब्लॉक कार्यालय में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट का मुकदमा लिखाने की तहरीर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस में दी है।
हैदरगढ़ ब्लॉक परिसर में अपनी ड्यूटी पर ग्राम विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिन्हा तैनात थे। सरकारी कार्य कर रहे थे तभी करीब 1 बजे ग्राम पंचायत रौली के प्रधान पति राजेश प्रताप सिंह ने अपने सात अज्ञात लोगों के साथ ब्लाक आकर अनैतिक भुगतान करने का दबाव बनाया। जब ग्राम विकास अधिकारी ने उनके दबाव में कार्य नहीं किया।
तो उन्होंने कार्यालय में कार्य कर रहे ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता कर जमकर हंगामा काटा व सरकारी कागज फाड़ कर उन पर हमला बोल दिया और जमकर उन्हें मारा पीटा। इस दौरान दर्जनों ब्लॉक कर्मी मौके पर पहुंच गए।और हस्तक्षेप किया तो ग्राम विकास अधिकारी की जान बची।
इस मामले की तहरीर कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस में ज्ञान प्रकाश सिन्हा ने अन्य 12 ब्लॉक कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त मुकदमा लिखवाने की दी है। वहीं पर प्रधान पति रौली राजेश प्रताप सिंह ने भी अपना मुकदमा लिखाने की तहरीर कोतवाली पुलिस में दी है।