हल्द्वानी: गर्मी से निजात पाने को एसी, कूलर खरीदने उमड़ रहे लोग, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की डिमांड चार गुना बढ़ गई

हल्द्वानी: गर्मी से निजात पाने को एसी, कूलर खरीदने उमड़ रहे लोग, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की डिमांड चार गुना बढ़ गई

हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार बढ़ते तापमान के चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रानिक दुकानों का रूख कर रहे हैं। यहां एसी, फ्रिज व कूलर की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। प्लास्टिक वाले कूलरों और स्पिलिट एसी की बिक्री ज्यादा है। स्पिलिट एसी की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार बढ़ते तापमान के चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रानिक दुकानों का रूख कर रहे हैं। यहां एसी, फ्रिज व कूलर की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। प्लास्टिक वाले कूलरों और स्पिलिट एसी की बिक्री ज्यादा है। स्पिलिट एसी की शुरुआत 30 हजार रुपये तो प्लास्टिक कूलर सात से 18 हजार रुपये में उपलब्ध हैं।

दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार बिक्री बढ़ी है। इस बार गर्मी ने मार्च से ही असर दिखाना शुरू कर दिया था। बात अगर हल्द्वानी की करें तो चार-पांच दिन से तो तापमान 40 डिग्री से कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। गर्मी के चलते कूलरों, फ्रिज और एसी की मांग बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मांग इनवर्टर से चलने वाले प्लास्टिक कूलर की है। वहीं स्पिलिट एसी की डिमांड भी बढ़ी है।

प्लास्टिक कूलर सात से 23 हजार तो स्पिलिट एसी की कीमत 31 से 45 हजार रुपये तक है। विंडो एसी 29 हजार से 60 हजार तक की बाजार में मौजूद है। फ्रिज भी आठ हजार से 30 हजार के बिक रहे हैं। लोहे की बॉडी वाले कूलर की कीमत 10 से 25 हजार रुपये है। लोगों की पहली पसंद प्लास्टिक के कूलर बने हैं। दुकानदारों का कहना है कि प्लास्टिक के कूलर में करंट आने का खतरा नहीं रहता है और बिजली भी कम लगती है।

रेलवे बाजार स्थित इलेक्ट्रानिक्स दुकान के मालिक शोभित जैन ने बताया कि दो साल से कोरोना काल की वजह से कूलर, एसी की बिक्री कम हुई थी लेकिन इस बार कूलर, एसी की डिमांड बीते सालों के मुकाबले तीन से चार गुना बढ़ गई है। इस बार कूलर और एसी में कई नए फीचर भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं।

ताजा समाचार