वाराणसी: मौसम विभाग ने 15 जून से बारिश की जताई संभावना, तापमान पहुंचा सामान्य से 5 डिग्री ऊपर

वाराणसी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि काशी में 15 जून से बारिश हो सकती है। यह बरसात 18 जून तक संभावित है। तो वहीं 17-18 जून को गरज-चमक के संग पानी बरस सकता है। वाराणसी में आज सुबह से ही धूप काफी तल्ख है। आज सुबह 5 बजे वाराणसी का तापमान 31.4°C तो …
वाराणसी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि काशी में 15 जून से बारिश हो सकती है। यह बरसात 18 जून तक संभावित है। तो वहीं 17-18 जून को गरज-चमक के संग पानी बरस सकता है।
वाराणसी में आज सुबह से ही धूप काफी तल्ख है। आज सुबह 5 बजे वाराणसी का तापमान 31.4°C तो वहीं रात के ढाई बजे 33.6°C दर्ज किया गया। इससे पता चलता है कि रातों में भी गर्मी का सितम काफी खतरनाक है।
वाराणसी का AQI यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 100 अंक दर्ज किया गया। यह हवा मॉडरेट की कटेगरी में बनी हुई है। बीते चार दिनों से वाराणसी का सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका भेलूपुर ही बना हुआ है।
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की कमी आई है। आज शहर में गंगा का जलस्तर 58.59 मीटर रहा। वहीं कल यह 58.74 मीटर पर था।
पढ़ें- पशुओं का गर्मी के मौसम में रखें खास ध्यान, डॉक्टर ने बताए टिप्स