बरेली: शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रयोग कराएंगे- आईएएस जग प्रवेश

अमृत विचार, बरेली। आईएएस जग प्रवेश ने रविवार को विकास भवन पहुंचकर सीडीओ का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने चार्ज लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बरेली में नवीन एवं अभिनव प्रयोग कराएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को रोजगार मिले, इसका …
अमृत विचार, बरेली। आईएएस जग प्रवेश ने रविवार को विकास भवन पहुंचकर सीडीओ का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने चार्ज लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बरेली में नवीन एवं अभिनव प्रयोग कराएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को रोजगार मिले, इसका पूरा प्रयास करेंगे। पूर्व में जो कार्य कराए जा रहे हैं, वे जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह सिद्धार्थनगर की बांसी तहसील में 23 माह और सदर तहसील में 15 दिन एसडीएम के रूप में तैनात रहे हैं।
वह 2018 बैच के आईएएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा में खंड विकास अधिकारी के रूप में हुई थी। शासन की प्राथमिकता में शामिल कार्यों को समय से पूरा कराया जाएगा। उनकी सीडीओ के रूप में यहां पहली पोस्टिंग है। उन्होंने सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग के कार्यकाल में शुरू कराए गए रूर्बन मिशन के उड़ला जागीर प्रोजेक्ट को समय से पूरा कराने की बात कही। डीसी मनरेगा गंगाराम, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार आदि रहे।
विदाई समारोह का आयोजन
बरेली में सीडीओ के पद पर तैनात रहे चंद्रमोहन गर्ग का स्थानांतरण नगर आयुक्त के रूप में प्रयागराज के लिए हुआ है। रविवार को विकास भवन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोहाड़ापीर पर पुुल बनने से व्यापारियों में आक्रोश, सांसद कार्यालय पर धरने पर बैठे