अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘Bade Miyan Chote Miyan’ की यूरोप में होगी शूटिंग, फिल्म के लिये फैंस हुए एक्साइटेड
मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ठंडे बस्ते में चली गई है। अब बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ यूरोप में शूट की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स …
मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ठंडे बस्ते में चली गई है। अब बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ यूरोप में शूट की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है।
फिल्ममेकर शूटिंग के लिए यूरोप जाने से पहले इस समय फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं। इस फिल्म में बड़े पैमाने पर एक्शन सीन होने वाले हैं।
अली अब्बास जफर नए लोकेशन पर लंबे सीन्स की शूटिंग के लिए लोकेशन को अंतिम रूप देने के लिए एक महीना यूरोप में रहेंगे। कहा जा रहा है कि जुलाई के आखिर तक मेकर्स फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए दोनों फीमेल लीड को भी फाइनल कर लेंगे।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वाशु भागनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में क्रिसमस 2023 पर रिलीज हो सकती है।