हल्द्वानी: प्राध्यापक के खिलाफ प्राचार्य से मिले छात्र, कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में प्राध्यापक के खिलाफ विद्यार्थियों का एक समूह लामबंद हो गया है। छात्र नेताओं के नेतृत्व में ये विद्यार्थी गुरुवार को प्राचार्य से मिले। स्थानांतरण की कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि प्राध्यापक लगातार विद्यार्थियों का मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में प्राध्यापक के खिलाफ विद्यार्थियों का एक समूह लामबंद हो गया है। छात्र नेताओं के नेतृत्व में ये विद्यार्थी गुरुवार को प्राचार्य से मिले। स्थानांतरण की कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि प्राध्यापक लगातार विद्यार्थियों का मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं।
पूर्व छात्र संघ सचिव गौरव सनवाल ने कहा कि भूगाल विभाग के प्रोफेसर द्वारा लगातार विद्यार्थियों के साथ गलत व्यवहार करने की शिकायतें रहती हैं। प्रोफेसर अभद्रता और फिर धमकी देकर विद्यार्थियों को डराते हैं। इस वजह से कई बार विद्यार्थी अपनी समस्या प्राचार्य तक नहीं पहुंचा पाते हैं। उन्होंने प्राध्यापक पर स्थानांतरण की कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में गौरव सम्मल, भारत केसरवानी, यश कुमार, भास्कर बिष्ट, कौशल बिरखानी, लक्की मचखोलिया, नितिन पांडे, हरीश पनेरू आदि शामिल थे।