हल्द्वानी: बेस अस्पताल का गेट बंद होने पर भड़के व्यापारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल के मुख्य गेट को बंद किये जाने को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पीएमएस को ज्ञापन देकर गेट खुलवाने की मांग की। मंगलवार को व्यापारियों ने पीएमएस सविता हयांकी से कहा कि बेस अस्पताल के गेट नंबर दो को बंद रखा जाता है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल के मुख्य गेट को बंद किये जाने को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पीएमएस को ज्ञापन देकर गेट खुलवाने की मांग की।
मंगलवार को व्यापारियों ने पीएमएस सविता हयांकी से कहा कि बेस अस्पताल के गेट नंबर दो को बंद रखा जाता है। यहां से मरीजों और तीमारदारों की आवाजाही होती है। अस्पताल के छोटे गेट को दिन में दो बजे तक खोला जाता है। इस वजह से गेट के बाहर आधी सड़क तक तीमारदारों और मरीजों के वाहन खड़े हो जाते हैं।
इस वजह से दिन के समय रोजाना यहां सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम बेलवाल ने कहा कि वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वालों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। कहा कि इस बारे में अस्पताल प्रशासन को कई बार सूचित किया गया है इसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। मांग की गई कि गेट नंबर दो को पूरी तरह से खोला जाये। इस दौरान संगठन के प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर पंत सहित अन्य लोग थे