पीलीभीत: चाय में नशा देकर महिला से फोटोग्राफर ने किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के एक फोटोग्राफर ने महिला से पहले नजदीकी बढ़ाई। उसके बाद चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। फिर उसी को वायरल करने और पति को भेजने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। इसकी वजह से पीड़िता का पति से तलाक भी हो गया। …
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के एक फोटोग्राफर ने महिला से पहले नजदीकी बढ़ाई। उसके बाद चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। फिर उसी को वायरल करने और पति को भेजने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। इसकी वजह से पीड़िता का पति से तलाक भी हो गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
अमरिया क्षेत्र की एक महिला ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था।
पारिवारिक गृहस्थी खुशहाल चल रही थी। एक दिन वह पति और अपना फोटो फ्रेम कराने के लिए गई थी। मोहल्ला चौक में सिटी वीडियो नामक दुकान के स्वामी सुहेल अशरफ से फ्रेम बनाने की बात की। फ्रेम दिखाने के बहाने आरोपी ने पीड़िता व बहन का नंबर ले लिया। कुछ देर बाद फ्रेम व्हाट्सएप करके उसके बारे में सवाल-जवाब करता रहा। कुछ कमियां बताने के बाद पीड़िता ने फोन काट दिया। मगर, वह कोई न कोई बहाना बनाकर कॉल करता रहा। फोटो फ्रेम लेने के बाद भी वह कॉल करता रहा।
एक दिन आरोपी ने बहाने से मुलाकात करने के लिए बुला लिया। एक कमरे में ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ दे दिया। कुछ ही देर में पीड़िता बेसुध हो गई। फिर आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया। फिर इन्हीं फोटो और वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। यह कहा कि वह जब बुलाएगा तब आना होगा। वरना यह वीडियो और फोटो पति के पास भेज देगा। सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी गई।
यह भी कहा कि अगर पति छोड़ देगा तो वह पीड़िता को अपनाएगा। कई बार अलग-अलग स्थान पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के पति को किसी तरह पता चल गया और क्लेश होने लगा। आरेपी की वजह से पीड़िता का पति से तलाक हो गया। अब आरोपी ने भी अपनाने से मना कर दिया है। पीड़िता ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई।इसके बाद अब कार्रवाई हो सकी है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संसद की संयुक्त असफलता, शिक्षित युवा चला रहे रिक्शा