इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक माह तक गाय की सेवा करने की शर्त पर दी जमानत

प्रयागराज। बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सलीम उर्फ कालिया को गोवध कानून के तहत एक महीने तक गाय की सेवा करने की शर्त पर जमानत दे दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महीने के अंदर बरेली की पंजीकृत गोशाला में एक लाख रुपए जमा करने और एक महीने तक गोशाला में गाय …
प्रयागराज। बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सलीम उर्फ कालिया को गोवध कानून के तहत एक महीने तक गाय की सेवा करने की शर्त पर जमानत दे दी गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महीने के अंदर बरेली की पंजीकृत गोशाला में एक लाख रुपए जमा करने और एक महीने तक गोशाला में गाय की सेवा करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कहा कि अगर शर्तों का पालन नहीं किया गया तो जमानत निरस्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही कई अन्य शर्तें भी लगाई गई हैं।
कोर्ट को याची ने बताया कि इसका कोई दोष नहीं है। वह निर्दोष है। पुलिस ने उसे झूठा फंसाया है। उसके पास से कोई बरामदगी नहीं की गई है। यह दूसरी जमानत अर्जी दी गई थी, जिसे कोर्ट ने आरोपी द्वारा एक लाख रुपए गोशाला में जमा करने व गोशाला में गायों की एक माह सेवा करने का आश्वासन देने पर मंजूर कर ली है। यह आदेश चर्चा का विषय बना है।
पढ़ें- दस्तावेज लीक मामले में एनआईए के पूर्व पुलिस अधीक्षक नेगी को मिली जमानत