बरेली: डीएम ने फोन कर सीबीगंज इंस्पेक्टर को लगाई फटकार

बरेली, अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान के तहत शासन के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में ”हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिर पर छत न होने की शिकायतें सबसे अधिक कीं। राशन कार्ड, जमीन पर कब्जे और पेंशन से जुड़ी शिकायतें भी की गईं। डीएम ने संबंधित विभागों के …
बरेली, अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान के तहत शासन के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में ”हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिर पर छत न होने की शिकायतें सबसे अधिक कीं। राशन कार्ड, जमीन पर कब्जे और पेंशन से जुड़ी शिकायतें भी की गईं। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान डीएम शिवाकान्त द्विवेदी को सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसके पति और बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। महिला का आरोप था कि गांव का रहने वाला युवक जो जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है। वह उसके घर में घुसकर मारपीट और उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है। प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
दबंग के आतंक से बेटियों ने पढ़ाई छोड़ दी है। इस पर डीएम ने खुद सीबीगंज इंस्पेक्टर को फोन कर जमकर फटकार लगाई। कहा कि महिला की एनसीआर भी दर्ज नहीं की है। तुरंत मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजो। अगर वह ज्यादा दबंग है तो गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर करो। नवाबगंज क्षेत्र में पति की हत्या, जमीन व मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई।
डीएम ने मामले में एसडीएम को प्रकरण निस्तारण के निर्देश दिए। एक महिला ने सामुदायिक शौचालय पर समूह की तैनाती होने पर सेवा देने के बाद भी कई माह से मानदेय न दिये जाने की शिकायत की। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रकरण का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उपनिदेशक महिला कल्याण एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, सहायक निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन गिरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरएल स्वर्णकार, क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव, सहायक विद्यालय निरीक्षक डा. श्वेता, इंस्पेक्टर महिला थाना छवि सिंह, स्वैच्छिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
24 में 12 शिकायतें घर नहीं मिलने की
कार्यक्रम में कुल 24 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें 12 शिकायतें मकान न होने की थीं। एक महिला ने बताया कि उसने डूडा में फार्म भरा है, लेकिन अभी तक उसे पक्की छत नहीं मिल पाई है। डीएम ने पीओ डूडा को तलब किया, लेकिन वह बैठक में नहीं मिले। इसपर डीएम ने नाराजगी जताई।
गंगापुर मझौया की कई महिलाओं ने आवास नहीं मिलने की शिकायत की। डीएम के निर्देश पर परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने महिलाओं से उनके मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या एवं आवास के लिए किए गए आवेदन की अद्यतन स्थिति प्राप्त की।
इसे भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत