बहराइच: पारिवारिक टेंशन के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

बहराइच। शंभू टिकरी काली मिश्रपुरवा गांव निवासी एक अधेड़ ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत शंभू टिकरी के मजरा काली मिश्रपुरवा गांव निवासी लल्लू (55) पुत्र महाराज कई दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान चल …
बहराइच। शंभू टिकरी काली मिश्रपुरवा गांव निवासी एक अधेड़ ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत शंभू टिकरी के मजरा काली मिश्रपुरवा गांव निवासी लल्लू (55) पुत्र महाराज कई दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था।
गुरुवार सुबह अधेड़ ने कलह से छुटकारा पाने के लिए अपने ही तहमद से फांसी का फंदा बनाया। इसके बाद रामेंद्र कुमार मिश्र के आम के बाग में फांसी लगाकर झूल गया। बाग की तरफ जा रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पारिवारिक कलह से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगाई है।
पढ़ें- बांदा: प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी