हल्द्वानी: डीएम ने एचपीसीएल के नई सड़कों के खोदने पर लगाई पाबंदी

हल्द्वानी: डीएम ने एचपीसीएल के नई सड़कों के खोदने पर लगाई पाबंदी

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) के नई सड़कों की खुदाई पर रोक लगा दी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जब तक एचपीसीएल पुरानी सड़कों की मरम्मत नहीं करता है तब तक नया काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी। बुधवार को कैंप कार्यालय में डीएम गर्ब्याल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) के नई सड़कों की खुदाई पर रोक लगा दी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जब तक एचपीसीएल पुरानी सड़कों की मरम्मत नहीं करता है तब तक नया काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

बुधवार को कैंप कार्यालय में डीएम गर्ब्याल ने एचपीसीएल के शहर में बिछाई जा रही पाइप लाइन योजना की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों की खुदाई में मानकों का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एचपीसीएल सड़क खुदाई में मानकों का पालन तो नहीं कर रहा है, इससे इतर खोदी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं की है।

इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने तत्काल एचपीसीएल के नई सड़कों की खुदाई करने पर रोक लगा दी है। चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब पुरानी सड़कों की मरम्मत नहीं होगी उन्हें नई सड़क खोदने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने मरम्मत कार्य लोनिवि को हस्तांतरित करने के आदेश मुख्य नगर आयुक्त को दिए।

डीएम ने निर्माणदायी संस्था को कार्य मानक के अनुसार, समय व पारदर्शी ढंग से करने के निर्देश दिए। जिस ठेकेदार के कामों में लेटलतीफी व मानकों का उल्लंघन किया जाएगा, उनको ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स के समय, उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपने के निर्देश दिए। सभी विभागों के ईई को लंबित कार्यों का फॉलोअप करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एमएनए पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष सिंह, लोनिवि ईई अशोक कुमार चौधरी, जल संस्थान ईई संजय श्रीवास्तव, विद्युत ईई डीएस पांगती व डीएस बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी आदि मौजूद थे।