राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीश, चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीश, चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना के परामर्श पर विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीशों और चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक मद्रास उच्च …

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना के परामर्श पर विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीशों और चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक मद्रास उच्च न्यायालय के नौ अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत कर न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि एक वकील को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।

इसके अलावा दो न्यायिक अधिकारियों को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश और एक वकील को पदोन्नत कर दिल्ली उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। बयान के मुताबिक, मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंदराजुलु को पदोन्नत कर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।

इसी प्रकार अन्य अतिरिक्त न्यायाधीशों – न्यायमूर्ति वीरसामी शिवागनानम, न्यायमूर्ति गणेशन इलांगोवन, न्यायमूर्ति अनंती सुब्रमण्यम, न्यायमूर्ति कन्नम्मल शनमुगा सुंदरम, न्यायमूर्ति सती कुमार सुकुमार कुरुप, न्यायमूर्ति मुरली शंकर कुप्पुरजू, न्यायमूर्ति मंजुला रामराजू नल्लिया और न्यायमूर्ति थमिलसेल्वी टी. वलयपलायम को अतिरिक्त न्यायाधीश से पदोन्नत कर मद्रास उच्च न्यायालय में ही न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा वकील अनीश दयाल को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.ए. नक्कीरन का कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ाया गया है। वकील अमित शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया। न्यायिक अधिकारी श्रीमती शंपा दत्त (पॉल) और सिद्धार्थ रॉय चौधरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- उच्च न्यायालय ने अमानतुल्लाह खान की याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

ताजा समाचार

Kanpur: 83 विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, घर बैठे समस्याओं का निकालेंगे हल, इस महीने शुरू होगी सुविधा...
तहव्वुर राणा को भारत लाने में इन तीन IPS का हाथ, कोई रहा इंजीनियर तो कोई था MBBS 
OLA इलेक्ट्रिक ने लांच की इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक, एक बार चार्ज होने पर भरेगी फर्राटा 
US-China Tariff War : 145% टैरिफ के बाद चीन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ...जानिए क्या बोले शी जिनपिंग?
संसदीय समिति ने सरकार से कहा- मुफ्त कानूनी सहायता करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाए
Wakf Amendment Bill : प्रदेश में यूपी पुलिस अलर्ट, लखनऊ में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद