बरेली: दस दिन में चालक बनने का प्रमाण पत्र थमा रहे मोटर ट्रेनिंग स्कूल

बरेली: दस दिन में चालक बनने का प्रमाण पत्र थमा रहे मोटर ट्रेनिंग स्कूल

अमृत विचार, बरेली। जिले में संचलित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल वाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। 3000 रुपये लेने के बाद वह 10 दिन में सड़क पर वाहन चलाने का प्रमाण पत्र भी मुहैया करा दे रहे हैं। अधिकतर मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल नियमों के विपरीत चल रहे हैं। अभी हाल में …

अमृत विचार, बरेली। जिले में संचलित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल वाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। 3000 रुपये लेने के बाद वह 10 दिन में सड़क पर वाहन चलाने का प्रमाण पत्र भी मुहैया करा दे रहे हैं। अधिकतर मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल नियमों के विपरीत चल रहे हैं। अभी हाल में ही अनियमितता मिलने पर आठ मोटर ट्रेनिंग स्कूल के लाइसेंस भी अधिकारियों द्वारा निरस्त किए गए हैं।

शहर में संचलित हो रहे मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालक रुपये लेने के बाद कागजों में लोगों को चार पहिया वाहन चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन मोटर ट्रेनिंग स्कूलों के पास सुविधाओं का भी अभाव है। ट्रेनिंग के लिए जो वाहन हैं, वे खटारा हैं। ऑटोपार्ट्स की जानकारी के लिए प्रैक्टिकल रूम भी नहीं है। ट्रेनिंग स्कूल में मात्र 10 दिन में ही ड्राइविंग में एक्सपर्ट बनाने का दावा किया जाता है।

ट्रेनिंग के नाम पर 2500 से 3000 रुपये 10 दिन में वाहन सीखने वालों से लिए जा रहे हैं। नियम के मुताबिक लाइट व्हीकल के लिए कम से कम 21 दिन की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। एक ट्रेनिंग स्कूल में एक महीने में 24 लोगों को ट्रेनिंग दी जा सकती है। इसके अलावा भारी वाहन के लिए 30 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य है।

यह मानक पूरे होने चाहिए

– ट्रेनिंग देने वाला ड्राइवर आईटीआई पास, ऑटोमोबाइल या डिप्लोमा मैकेनिकल ऑटोमोबाइल किए हुए हो।

– कॉमर्शियल हैवी लाइसेंस कम से कम पांच साल पुराना हो।

– गाड़ी के आगे और पीछे बड़ा एल का निशान लगा हो।

लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी सिखा रहे कार चलाना
जनपद में 24 मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल पंजीकृत हैं। जिसमें से पिछले दिनों रुद्र मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, विशाल मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल, डा. अम्बेडकर मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल, न्यू आकाश मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल, मारूति मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल, स्टार मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल, न्यू सपना और श्री मारूति मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल के लाइसेंस निरस्त किए गए थे। मगर सोमवार को श्री मारूति मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल का वाहन सड़क पर दौड़ता नजर आया।

एमपी सिंह,आरआई, परिवहन विभाग, बरेली-
शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाती है। अभी हाल ही में 8 मोटर ट्रेनिंग स्कूल में अनियमितता मिलने पर उनके लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: कलेक्ट्रेट में सैकड़ों आशा संगिनियों का जोरदार प्रदर्शन, बकाया भुगतान की मांग, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन