बरेली: कलेक्ट्रेट में सैकड़ों आशा संगिनियों का जोरदार प्रदर्शन, बकाया भुगतान की मांग, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बरेली: कलेक्ट्रेट में सैकड़ों आशा संगिनियों का जोरदार प्रदर्शन, बकाया भुगतान की मांग, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बरेली, अमृत विचार। बरेली कलेक्ट्रेट पर सोमवार को सैकड़ों आशा संगिनियों ने अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पिछले साल उनसे कई प्रोग्राम और सर्वे के कार्य करवाए गए। जिसका उन्हें भुगतान …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कलेक्ट्रेट पर सोमवार को सैकड़ों आशा संगिनियों ने अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पिछले साल उनसे कई प्रोग्राम और सर्वे के कार्य करवाए गए। जिसका उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कई बार सीएमओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया है। इसके बावजूद उनके बकाया भुगतान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

जिसके चलते आशाएं और संगिनियां आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। वही आशा संगनियों का कहना है कि कोविड की दो साल की राशि जिले में आ चुकी है, फिर भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसलिए उन्हें धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा वो अपने कार्य पर नहीं लौटेंगी। 6 जून को जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी के साथ ही जिला स्तर पर घेराव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: मामूली बात पर देवर ने की भाभी की हत्या, आरोपी मौके से हुआ फरार