बरेली के तनुज कुमार ने शहर का नाम किया रोशन , आई.ए.एस. की परीक्षा में अच्छी रैंक की हासिल

बरेली के तनुज कुमार ने शहर का नाम किया रोशन , आई.ए.एस. की परीक्षा में अच्छी रैंक की हासिल

बरेली, अमृत विचार। बरेली के अशरफ खां छावनी निवासी तनुज कुमार ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा आई.ए.एस. परीक्षा अच्छे रैंक के साथ पास करके अपने नगर और घर का नाम रोशन किया है। बतादें कि तनुज कुमार राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार के भतीजे और समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कल्पना सक्सेना के दामाद …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के अशरफ खां छावनी निवासी तनुज कुमार ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा आई.ए.एस. परीक्षा अच्छे रैंक के साथ पास करके अपने नगर और घर का नाम रोशन किया है। बतादें कि तनुज कुमार राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार के भतीजे और समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कल्पना सक्सेना के दामाद हैं। घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। तनुज की माँ प्रीति सक्सेना डा. सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हैं और पिता तरुण कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: कलेक्ट्रेट में सैकड़ों आशा संगिनियों का जोरदार प्रदर्शन, बकाया भुगतान की मांग, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन