French Open : सिमोना हालेप को मैच के दौरान आया Panic attack, झेंग किनवेन से हारीं

नई दिल्ली। पूर्व विश्व नंबर एक सिमोना हालेप गुरुवार को फ्रेंच ओपन से बाहर हो गईं। वह चीनी की युवा खिलाड़ी झेंग किनवेन के आक्रामक खेल के सामने टिक नहीं पाईं और दूसरे दौर में 2-6, 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि झेंग किनवेन के खिलाफ मुकाबले में सांस लेने …
नई दिल्ली। पूर्व विश्व नंबर एक सिमोना हालेप गुरुवार को फ्रेंच ओपन से बाहर हो गईं। वह चीनी की युवा खिलाड़ी झेंग किनवेन के आक्रामक खेल के सामने टिक नहीं पाईं और दूसरे दौर में 2-6, 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि झेंग किनवेन के खिलाफ मुकाबले में सांस लेने में कठिनाई महसूस करने लगी थीं। उन्हें ट्रेनर को बुलाना पड़ा। आखिर में वे मैच 2-6 6-2 6-1 से मैच गंवा बैठीं। जब हलेफ को पेनिक अटैक आया तब वे सेट और ब्रेक से लीड कर रहीं थी।
वहीं विमेंस वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक फ्रेंच ओपन में 30वीं जीत के साथ ही तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। वहीं, मैंस सिंगल्स में स्टेफानोस सितसिपास और डेनियल मेदवेदेव भी अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंड स्लैम पदार्पण करने के बाद केवल अपना दूसरा मेजर खेल रही झेंग अगली बार स्थानीय आशा अलिजे कॉर्नेट और लातविया की पूर्व चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको के बीच मैच के विजेता से भिड़ेंगी।
दो बार की ग्रैंड स्लैंम चैंपियन हलेप ने कहा कि,”मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे संभालना है, क्योंकि मुझे यह अक्सर नहीं होता है।” “मैं वास्तव में नहीं जानती कि ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि मैं मैच को लीड कर रही थी। मैं अच्छा खेल रही थी। मैं ध्यान फोकस नहीं कर सकी और और मैं हार गई। मैच के बाद, (यह) काफी कठिन था। लेकिन अब मैं अच्छी हूं। मैं ठीक हो गई, और मैं इस घटना से सीखूंगी।”
झेंग किनवेन ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हूं, और यह वास्तव में अच्छा था, यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैं आज खुश हूं।” हालेप को भी तीसरे सेट के दौरान सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और कोर्ट पर उनकी नब्ज और ब्लड प्रेशर की जांच कराई गई। उन्होंने कहा कि उनको पैनिक अटैक आया है।
ये भी पढ़ें : सविता पूनिया ने कहा- एशियाई खेलों के स्थगित होने से हमें सुधार करने का अधिक समय मिलेगा