शाहजहांपुर: तिलहर में हटाया गया अतिक्रमण, व्यापारियों से हुई नोकझोंक

शाहजहांपुर: तिलहर में हटाया गया अतिक्रमण, व्यापारियों से हुई नोकझोंक

अमृत विचार, तिलहर। एसडीएम राशि कृष्णा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी। अस्थाई निर्माण तोड़ने के साथ ही नालों को भी खोला गया। इस दौरान प्रशासन की व्यापारियों से नोकझोंक हो गई। सीओ, कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसडीएम राशि …

अमृत विचार, तिलहर। एसडीएम राशि कृष्णा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी। अस्थाई निर्माण तोड़ने के साथ ही नालों को भी खोला गया। इस दौरान प्रशासन की व्यापारियों से नोकझोंक हो गई। सीओ, कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एसडीएम राशि कृष्णा और सीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार कुशवाहा ने अभियान चलाना शुरू किया। अभियान शुरू होते ही नगरपालिका की जेसीबी मशीन ने अवैध अस्थाई अतिक्रमण जमीनदोज कर दिया गया। इतना ही नहीं अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद खोखा, टीनशेड आदि सामान को नगरपालिका कर्मचारियों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भी लाद लिया।

हालांकि इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे डाले गए सीमेंट के पटले हटाने पर एतराज जताया लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।हालांकि सरकारी अस्पताल के पास आकर नगर पालिका के पूर्व नामित सभासद सगीर मंसूरी ने बेहद सख्त लहजे में नाराजगी जताते हुए नगर पालिका प्रशासन से अपनी नाले पर बनी दुकानों को भी तोड़ने की मांग की।

अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि जो भी नियमानुसार होगा वह किया जाएगा। यहीं पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को समाप्त कर दिया गया।एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा और नगर को अतिक्रमण मुक्त कराना उनका लक्ष्य। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नगर पालिका स्टाफ भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: मनरेगा कार्यों के जांच की तैयारी, सोशल ऑडिट टीम को दी जा रही ट्रेनिंग

ताजा समाचार