उन्नाव: अधिकारियों की सरपरस्ती में तथाकथित प्रतिनिधि चला रहे है प्रमुखी, लोकार्पण के पत्थरों पर अकिंत है प्रतिनिधियों के नाम

उन्नाव। पंचायतीराज व्यवस्था में किसी भी प्रकार के संवैधानिक पद पर प्रतिनिधि की मान्यता नहीं है लेकिन जिले में इसको लेकर खूब अंधेरगर्दी चल रही है। अधिकारीयो की सरपरस्ती में तथाकथित प्रतिनिधि ही प्रमुखी चला रहे हैं। विकासखंड बीघापुर की ग्राम पंचायत अमरपुर आंव में ग्राम सचिवालय का लोकार्पण 15 मई 2022 को कराया गया …
उन्नाव। पंचायतीराज व्यवस्था में किसी भी प्रकार के संवैधानिक पद पर प्रतिनिधि की मान्यता नहीं है लेकिन जिले में इसको लेकर खूब अंधेरगर्दी चल रही है। अधिकारीयो की सरपरस्ती में तथाकथित प्रतिनिधि ही प्रमुखी चला रहे हैं। विकासखंड बीघापुर की ग्राम पंचायत अमरपुर आंव में ग्राम सचिवालय का लोकार्पण 15 मई 2022 को कराया गया था। लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ल ने किया था।
रोचक बात यह रही कि लोकार्पण का जो पत्थर लगाया गया उसमें प्रमुख पुष्पा पासवान का नाम तक नहीं लिखा गया। इसके विपरीत कथित रूप से खुद को प्रमुख प्रतिनिधि बताने वाले प्रकाश सिंह का नाम बकायदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बीघापुर के रूप में विधायक के तुरंत नीचे लिखा गया। वहीं नवाबगंज की ग्राम पंचायत सराय जोगा में मुन्नीलाल यादव के घर से राम सिंह यादव के घर की ओर 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया गया।
इसके उद्घाटन पत्थर पर सांसद साक्षी महाराज, विधायक बृजेश रावत के साथ प्रमुख रोशनी रावत और उनके कथित प्रतिनिधि के रूप में रवि प्रताप सिंह का नाम लिखा गया। बड़ी बात यह कि पत्थर में बीडीओ के अलावा कई अन्य अधिकारियों के नाम लिखे हैं लेकिन किसी ने भी प्रमुख प्रतिनिधि के नाम को लेकर आपत्ति नहीं जताई। ब्लाक सूत्रों की मानें तो क्षेत्र पंचायत से कई काम हुए हैं। यदि सही से जांच कराई जाए तो कईयों में प्रतिनिधि का नाम लिखा नजर आ सकता है।
जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए शिलान्यास पत्थर पर प्रतिनिधियों के नाम की जानकारी मिली थी। जिस पर तुरंत बीडीओ बीघापुर व नवाबगंज से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया गया। नवाबगंज बीडीओ की ओर से जो जवाब दिया गया है उसके मुताबिक, शिलापट किसी कंप्यूटर से फोटो के रूप में तैयार किया गया है। बीघापुर से अभी जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बिना खड़ंजा निर्माण के ही लाखों का किया वारा-न्यारा, ब्लॉक प्रमुख ने डीएम को लिखा