उन्नाव: खंड शिक्षा अधिकारी की विदाई एवं स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

उन्नाव। विकासखंड पुरवा में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अरुणोदय सचान का स्थानांतरण सिकंदरपुर करण ब्लॉक में हो जाने पर एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिवेश सिंह का स्थानांतरण सुमेरपुर ब्लॉक से पुरवा ब्लॉक होने पर शिक्षकों द्वारा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी को विदाई एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया। सभी शिक्षकों द्वारा …
उन्नाव। विकासखंड पुरवा में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अरुणोदय सचान का स्थानांतरण सिकंदरपुर करण ब्लॉक में हो जाने पर एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिवेश सिंह का स्थानांतरण सुमेरपुर ब्लॉक से पुरवा ब्लॉक होने पर शिक्षकों द्वारा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी को विदाई एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया।
सभी शिक्षकों द्वारा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अरुणोदय सचान को नम आंखों से विदाई दी गई, बताते चलें श्री सचान गत वर्ष अगस्त माह में पुरवा विकासखंड में स्थानांतरित होकर आए थे किंतु इतने कम समय में ही सभी शिक्षकों से उनका बेहतरीन समन्वय स्थापित हो गया था यह बात सभी शिक्षकों द्वारा अपने व्यक्तव्य में कही गई।
एआरपी आलोक अवस्थी ने पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर का स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा एवं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम जन्म सिंह ने दोनों अधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया।
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने नामांकन वृद्धि, प्रेरणा पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, गुणवत्ता युक्त शिक्षा आदि बातों पर मुख्य ध्यान देने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव वर्मा, अमरकांत मिश्रा, मोतीलाल ,संजय द्विवेदी, रमेश साहू ,अवनीश प्रताप सिंह, अतुल सिंह, गिरीश पांडे, देव शंकर योगेश, सुनील ,माहेश्वरी वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।