अयोध्या: पंचायती राज मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, निषाद राज की लगेगी प्रतिमा

अयोध्या। नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने टेढ़ी बाजार स्थित निषाद पंचायती राज मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ निषाद पंचायती राज मंदिर में निषादराज की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को निषाद समाज की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में की। उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार …
अयोध्या। नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने टेढ़ी बाजार स्थित निषाद पंचायती राज मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ निषाद पंचायती राज मंदिर में निषादराज की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को निषाद समाज की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में की।
उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार और प्रतिमा लगाए जाने का कार्य जनसहयोग से होगा। इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि और धनराशि की आवश्यकता हुई तो उनके कालेज ट्रस्ट से प्रदान की जायेगी।
ऋषिकेश ने बताया कि भगवान श्रीराम का मंदिर पांच सौ वर्षों बाद बन रहा है। भगवान श्रीराम सबसे पहले निषादराज से ही मिले थे। उन्होंने बताया कि टेढ़ी बाजार चौराहे का नामकरण निषादराज के नाम पर करने की परिकल्पना को मूर्त रूप बोर्ड की बैठक में दिया गया। जहन में पहले से ही था कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन से पहले निषादराज के दर्शन हो इसके लिए बोर्ड में चौराहे के नामकरण का प्रस्ताव पारित किया गया।
महापौर ने बताया की शीघ्र ही चौराहे सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू होगा। इस मौके पर निषाद समाज की ओर से महापौर का 11 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया और शाल भेंट की गई। निषाद समाज के जिला अध्यक्ष संतोष निषाद ने महापौर की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार में समाज का पूरा सहयोग रहेगा। अरुण निषाद, संजय निषाद, सुधीर निषाद , प्रभात निषाद, अरविन्द निषाद, अमरजीत निषाद समेत भारी संख्या में समाज के लोग और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पढ़ें-राम जन्मभूमि परिसर में लगेगी निषाद राज की मूर्ति, निषाद समाज के लोगों ने ट्रस्ट का किया धन्यवाद