Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में आखिरी दिन का सर्वे हुआ पूरा, कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया। सर्वे अपने नियत समय 8 बजे से शुरू हुआ और निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। हिंदू पक्षकार ने सर्वे को लेकर कहा कि पश्चिमी दीवार पर मिले सबूतों की जांच कराई जाएगी। …
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया। सर्वे अपने नियत समय 8 बजे से शुरू हुआ और निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। हिंदू पक्षकार ने सर्वे को लेकर कहा कि पश्चिमी दीवार पर मिले सबूतों की जांच कराई जाएगी।
हिंदू पक्ष के सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया। सोहनलाल ने कहा- बाबा मिल गए। जिन खोजा तिन पाइयां। तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है। इसके बाद पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा मलबा अब हमारा अगला कदम है। डॉ. सोहनलाल शृंगार गौरी प्रकरण की पांचों वादिनी के पैरोकार हैं।
मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की। सूत्रों के मुताबिक, सर्वे में शामिल एक व्यक्ति को अंदर की खबर लीक करने के आरोपों में हटाया गया।
वहीं, ज्ञानवापी के अंदर तालाब का पानी निकाल कर उसकी वीडियोग्राफी कराई जा सकती है। हिंदू पक्ष ने तालाब की तलहटी की भी जांच करने की मांग की थी।
पढ़ें- Gyanvapi Mosque Survey: दूसरे दिन का सर्वे हुआ पूरा, हिंदू पक्ष ने कहा- हमारा दावा हुआ और मजबूत