रायबरेली: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने छात्र छात्राओं को वितरित किए टेबलेट

रायबरेली। शनिवार को बछरावां के दयानंद पीजी कॉलेज में शनिवार परस्नातक छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान किया। कॉलेज के प्राचार्य सुभाष चंद श्रीवास्तव द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे। राज्य मंत्री ने छात्र छात्राओं को खूब मेहनत से पढ़ाई करने का …
रायबरेली। शनिवार को बछरावां के दयानंद पीजी कॉलेज में शनिवार परस्नातक छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान किया।
कॉलेज के प्राचार्य सुभाष चंद श्रीवास्तव द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे। राज्य मंत्री ने छात्र छात्राओं को खूब मेहनत से पढ़ाई करने का मंत्र दिया। जिससे वह अपना, अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन कर सकें। टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे थे।
इस कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सिंह राठौर द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण नारायण, मंत्री प्रतिनिधि कुंवर वीर भान सिंह, महाविद्यालय की संपत्ति अधिकारी मंजू श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, लवपाल सिंह, विष्णु श्रीवास्तव, प्रवीण शुक्ला, रामप्रवेश तिवारी, प्रवक्ता अजय कुमार, शैलेंद्र कुमार व सुखबीर सिंह यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पढ़ें-बहराइच: सर्वेश शुक्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रों को बांटा गया टेबलेट और स्मार्टफोन