बरेली: स्मार्ट मीटरों का इंतजार कर रहे अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट मीटर पर लगी रोक शासन की तरफ से हटा दी गई है, मगर अभी तक शहर में स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू नहीं हुआ है। अधिकारी मीटर के आने का इंतजार कर रहे हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए शासन ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट मीटर पर लगी रोक शासन की तरफ से हटा दी गई है, मगर अभी तक शहर में स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू नहीं हुआ है। अधिकारी मीटर के आने का इंतजार कर रहे हैं।
बिजली चोरी रोकने के लिए शासन ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया था। जिसके तहत जिले में पहले और चौथे खंड में स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू किया गया था। 22 मार्च 2020 तक जिले में करीब 54 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। लेकिन उसके बाद तकनीकी खराबी के चलते प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई थी।
अभी कनेक्शन के बाद सामान्य मीटर ही लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शासन की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने पर लगाई गई रोक को हटा दिया गया। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि अभी तक स्मार्ट मीटर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। आते ही उन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
बरेली: रामगंगा नदी में कटान रोकने तैयार हो रहा डायवर्जन चैनल