बाराबंकी: रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी, कई घायल

हैदरगढ़/बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली के रानीखेर मजरे लाही गांव में शुक्रवार 11 बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया है। जहां पर …
हैदरगढ़/बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली के रानीखेर मजरे लाही गांव में शुक्रवार 11 बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जो खूब वायरल हो रहा है।
रानीखेर गांव के दयाराम लोध, हजारी लोध आदि व विपक्षी शंकर लोध, बृजेश, के बीच रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार को कहासुनी शुरू हुई। जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष मैं तब्दील हो गई। इस दौरान शंकर लोध की पत्नी मोना व भतीजे बृजेश की पत्नी सूरज कला को विपक्षियों द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर देने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई हैं। दयाराम के बेटे रामराज को भी गंभीर छोटे लगने की बात बताई जा रही है पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया है।
जहां पर इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा ने बताया कि दयाराम हजारी आदि व विपक्षी शंकर बृजेश के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया है जिसके चलते दोनों में मारपीट हुई है प्रथम पक्ष के शंकर की पत्नी मोना व भतीजे बृजेश की पत्नी सूरज कला घायल हुई हैं वहीं दूसरे पक्ष दयाराम का बेटा रामराज घायल हुआ है सभी को इलाज के लिए हैदरगढ़ सीएचसी भेजा गया है उसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।