दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप दिल्ली पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया है। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 554 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के …

अगर आप दिल्ली पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया है। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 554 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अभी शार्ट नोटिस जारी किया गया है।

आवेदन की प्रक्रिया के लिए विस्तृत जानकारी एसएससी की वेबसाइट पर 17 मई 2022 को जारी की जाएगी। योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो. इसके अलावा टाइपिंग आती हो। वहीं दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्राप्त है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यू एस वर्ग के उम्मीदवारों 100 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क माफ है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है। एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में करेगा। परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।

ये भी पढ़ें-  खुशखबरी: जल्द भरे जाएंगे पंचायत सहायक के खाली पद, निदेशक पंचायती राज ने जारी किये आदेश