खटीमा: शारदा सागर के अतिक्रमण पर चलेगा योगी का बुलडोजर

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सिंचाई विभाग ने मेलाघाट क्षेत्र के अंतर्गत शारदा सागर डैम के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शारदा सागर सहायक अभियंता ने एसडीएम खटीमा को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 13 मई को सिसैया बंधा क्षेत्र में मुनादी तथा एक सप्ताह में अतिक्रमण …

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सिंचाई विभाग ने मेलाघाट क्षेत्र के अंतर्गत शारदा सागर डैम के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शारदा सागर सहायक अभियंता ने एसडीएम खटीमा को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 13 मई को सिसैया बंधा क्षेत्र में मुनादी तथा एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस बल की आवश्यकता होगी। अधिकारियों ने अतिक्रमण से डैम के पूरा न भर पाने से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाना भी एक प्रमुख कारण बताया है। पत्र मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि मेलाघाट क्षेत्र से सटा शारदा सागर डैम यूपी सिंचाई विभाग के अंतर्गत है। इसमें सिंचाई विभाग की ओर से 625 फिट जलाशय का लेबल है। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार ने बताया कि वर्तमान में डैम पूरा नहीं भर पाने से यूपी क्षेत्र में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने में दिक्कत हो रही है। डैम के अंदर के हिस्से में भी अतिक्रमण है, जबकि दो सौ मीटर की परिधि में भी अतिक्रमण है। इसके तहत प्रथम चरण में डैम को पूरा भरने के लिए अंदर के हिस्से के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

इसके लिए एसडीएम खटीमा को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा है कि शारदा सागर जलाशय के अंदर से अतिक्रमण हटाने के लिए 11 मार्च को ग्राम सिसैया बंधा में बसे 293 लोगों को रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेज दिए गए हैं। इसमें 10 अप्रैल तक जलाशय को खाली करने के निर्देश दिए गए, लेकिन अभी तक इसे खाली नहीं किया गया।

इस कारण शारदा सागर जलाशय का अधिकतम लेवल तक पानी नहीं भर पा रहा है। पत्र में मुनादी, खाली कराने के लिए पुलिस बल की आवश्यकता व 13 मई को मुनादी कराने तथा मुनादी के उपरांत एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बहरहाल, यूपी के योगी सरकार का बुलडोजर जल्द शारदा सागर डैम के अतिक्रमण पर चलने की संभावना से हड़कंप मचा हुआ है।

ताजा समाचार