बरेली: हार्टमन कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा

बरेली: हार्टमन कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा

अमृत विचार, बरेली। हार्टमन कॉलेज में फीस जमा न होने पर बच्चों को बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ गया है। रविवार शाम स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच हुई बैठक में विवाद का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद सोमवार को अभिभावक पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के न मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन …

अमृत विचार, बरेली। हार्टमन कॉलेज में फीस जमा न होने पर बच्चों को बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ गया है। रविवार शाम स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच हुई बैठक में विवाद का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद सोमवार को अभिभावक पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के न मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह से मिले और शिकायती पत्र सौंपकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अभिभावकों ने एसएसपी से भी शिकायत की है। एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने छात्र और छात्राओं से आंसर सीट छीन ली थी और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही।

प्रेम नगर के नरेंद्र राणा, चौधरी राशिद खां, आरके शर्मा, विकास सक्सेना, आफताब आलम, अजीम खान, अशरफ अली, कपिल अग्रवाल समेत कई लोगों के बच्चे हार्टमन कालेज में पढ़ते हैं। आरोप है कि 7 मई को उनके बच्चे रोज की तरह ही स्कूल गए थे। वहां पर प्रबंधन ने उनकी आंसर शीट जबरदस्ती छीन ली और एक कमरे में बंद कर दिया।

दोपहर तक वह बच्चों को बंधक बनाए रहे। छुट्टी होने पर अभिभावकों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध किया। इस दौरान स्कूल में हंगामा हुआ। बाद में सादा पेपर पर स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा कराई। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को डराया। इससे वे मानसिक रूप से परेशान और सहमे हुए हैं। सोमवार को अभिभावकों ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
कुछ अभिभावक आए थे। उनका आरोप था कि उनके बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा परेशान किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोष पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: होटल में खाना खाकर कम रुपये देने वाला दरोगा लाइन हाजिर

 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा