बाराबंकी : स्वास्थ्य विभाग में एक ही पटल पर डटे बाबू हटेंगे, डीएम ने दिये निर्देश

बाराबंकी : स्वास्थ्य विभाग में एक ही पटल पर डटे बाबू हटेंगे, डीएम ने दिये निर्देश

बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य महकमा मानक पर खरा नहीं उतरा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाबू का पटल समय-समय पर परिवर्तित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की कायाकल्प योजना के लिए जिला विकास अधिकारी को …

बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य महकमा मानक पर खरा नहीं उतरा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाबू का पटल समय-समय पर परिवर्तित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की कायाकल्प योजना के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया।

कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी ने बुधवार को पेयजल,सीवरेज, ड्रेनेज की परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी आसरा योजना, कर करेत्तर के अन्तर्गत नगर निकाय की प्रगति की विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य तथा भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की। उन्होंने डूडा के कार्यो के साथ-साथ ईओ के समस्त कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, विद्युत, सेतु निगम, फसल बीमा, गौशाला, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, आईसीडीएस, दुग्ध समिति, बेसिक शिक्षा विभाग के तहत कायाकल्प की भी समीक्षा की ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा, टीकाकरण की समीक्षा में प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष न पाये जाने पर रोष व्यक्त किया।  मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के बाबू के पटल को समय-समय पर परिवर्तित किया जाये। परियोजना निदेशक डूडा मैं जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहरी नियोजन के अन्तर्गत लाभार्थियों को चिन्हित कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि 1 किग्रा के ऊपर पालीथिन पकड़े जाने पर उचित कार्यवाही करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराये। अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ को निर्देशित किया कि नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य समय से पूरा कर लिया जाये। डीसी मनरेगा को आदेश देते हुए कहा कि चेकडेम तथा बोरिंग सत्यापन कर लिया जाये।

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि नई सड़क निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं का टीकाकरण समय से किया जाये। जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा पंचायत निर्माण भवन समय से पूर्ण करा लिए जाये। परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में आधार फीडिंग के कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बीएसए को निर्देशित किया गया कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत सफल क्रियान्वयन के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बताया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को भी एक-एक गांव के किसी स्कूल को गोद लेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, डीएफओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा, ईओ नगर पालिका सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बस्ती: बारिश से पहले लगेंगे लाखों पौधे, जिलाधिकारी ने दिए तैयारी के निर्देश

ताजा समाचार