बिहार: JDU विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल, नेहा कक्कड़ के गाने पर लगाए ठुमके

बिहार: JDU विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल, नेहा कक्कड़ के गाने पर लगाए ठुमके

बिहार। बिहार से जनता दल यूनाइटेड JDU के विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में चल रहे हैं। इस बार गोपाल मंडल न अपने किसी बयान और न ही किसी विवाद के कारण चर्चा में हैं। बल्कि विधायक जी किसी शादी के फंक्शन में बॉलीवुड गाने पर जमकर …

बिहार। बिहार से जनता दल यूनाइटेड JDU के विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में चल रहे हैं। इस बार गोपाल मंडल न अपने किसी बयान और न ही किसी विवाद के कारण चर्चा में हैं। बल्कि विधायक जी किसी शादी के फंक्शन में बॉलीवुड गाने पर जमकर नाच रहे हैं। यह वीडियो अब वायरल हो गया है। दरअसल गोपाल मंडल शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के मशहूर गाने जो गायिका नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया ‘अब तो होश ना खबर है, तुझसे मिलने के बाद दिलबर’ गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं।

जिस तरह से विधायक जी ने सफेद कुर्ते पायजामा पहनने के बाद सर पर पगड़ी बांधी है उससे साफ लग रहा है कि ये वीडियो गोपाल मंडल के किसी करीबी रिश्तेदार के घर हुई शादी समारोह की है। अमूमन हर शादी समारेह में डीजे लगा होता है और उसमें गाने भी बजते हैं, ऐसा ही माहौल इस शादी में भी था। विधायक गोपाल मंडल का डीजे की आवाज सुनते ही थिरकने का मन कर गया और वो कुछ बच्चों के साथ डांन्स फ्लोर पर चले गए।

हालांकि यह बहुत ही सामान्य सी बात है कि विधायक जी नाच रहे हैं, क्योंकि शादी-विवाह में सभी जानते हैं कि किस तरह का माहौल होता है। लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में किसी ने गोपाल मंडल का नाचते हुए गोपाल मंडल का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- झारखंड: खूंटी में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई कमांडर ढेर