बाराबंकी: मौसम बदला, छाए रहे बादल, दिन के तापमान में गिरावट

बाराबंकी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 4 मई तक तापमान करीब दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। जिसके चलते इस गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। जिसके तहत जिले में आज सोमवार को मौसम दोपहर से करवट लेकर छायादार हो गया। मौसम छायादार और गुलाबी होने से बाजारों में …
बाराबंकी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 4 मई तक तापमान करीब दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। जिसके चलते इस गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। जिसके तहत जिले में आज सोमवार को मौसम दोपहर से करवट लेकर छायादार हो गया। मौसम छायादार और गुलाबी होने से बाजारों में भी रौनक बढ़ गई। बाजारों में जहां-तहां लगने वाली फुटकर दुकानों पर भी ईद और अक्षय तृतीया को लेकर होने वाली भीड़ जमकर उमड़ी।
तेज धूप से बड़े तापमान के बीच लोगों ने ली राहत की सांस
तेज धूप के बीच आंशिक बादल छाए रहने से दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा। हल्की-हल्की हवाएं शरीर को राहत पहुंचा रही है। इस बीच शहर से लेकर गांव तक के चौराहों पर बुजुर्ग भी घूमते नजर आए। लोगों का मानना है कि त्यौहार के इस मौके पर कुदरत ने उन्हें एक अनोखा त्यौहार दिया है।
जहां एक तरफ बिजली की अघोषित कटौती से हमारा जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। इस बीच कुदरत के इस बदलाव ने हमें राहत की सांस में प्रदान की है। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने अमृत विचार से खास बातचीत में बताया कि अगले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसे ही खुशनुमा रहेगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ का मौसम बदला, मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत