बरेली: कुतुबखाना में ब्रेकडाउन होने से कई घंटे बिजली गुल

बरेली, अमृत विचार। शहर की बिजली सप्लाई सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज हो रही घंटों कटौती से उपभोक्ता बेहाल है। गर्मी के चलते लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में अधिक कटौती होने से लोगों को पूरी-पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। रविवार को भी …
बरेली, अमृत विचार। शहर की बिजली सप्लाई सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज हो रही घंटों कटौती से उपभोक्ता बेहाल है। गर्मी के चलते लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में अधिक कटौती होने से लोगों को पूरी-पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। रविवार को भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रही।
बिजली आपूर्ति लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग के चलते लगातार लड़खड़ाती जा रही है। कुतुबखाना उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन के चलते रविवार को घंटों सप्लाई ठप रही। गर्मी और उमस के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सिविल लाइंस, राजेंद्रनगर, महानगर, पीलीभीत बाईपास पर भी बिजली सप्लाई ट्रिपिंग के चलते बाधित रही। पुराना शहर, सैलानी, शाहमतगंज और सेटेलाइट समेत आसपास के इलाके में भी बिजली कटने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एसडीओ कुतुबखाना गौरव शर्मा ने बताया कि ब्रेकडाउन होने के चलते लाइन में खराबी होने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर फाल्ट को ठीक करा दिया गया। वहीं महानगर उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों इलाकों में सुबह के समय तेज हवा चलने के बाद फाल्ट न हो इसके लिए शटडाउन ले लिया गया। शटडाउन के दौरान बिजली की लाइन के पास से गुजर रही पेड़ों की टहनियों को छांटा गया।
ये भी पढ़ें-