रायबरेली: CO की फटकार के बाद ऊंचाहार कोतवाल में जागृत हुई स्वच्छता की चेतना, खुद उठाया कूड़ा

रायबरेली: CO की फटकार के बाद ऊंचाहार कोतवाल में जागृत हुई स्वच्छता की चेतना, खुद उठाया कूड़ा

रायबरेली। कोतवाली में चारों ओर लगा गंदगी का अंबार तब तक किसी को नहीं दिखाई दिया, जब तक सीओ ने लताड़ नहीं लगाई। निरीक्षण के दौरान सीओ की फटकार के बाद कोतवाल में स्वच्छता की भावना जागृत हुई है तो उन्होंने खुद फावड़ा उठाया है। मामला ऊंचाहार कोतवाली का है। कोतवाली में चारों ओर भीषण …

रायबरेली। कोतवाली में चारों ओर लगा गंदगी का अंबार तब तक किसी को नहीं दिखाई दिया, जब तक सीओ ने लताड़ नहीं लगाई। निरीक्षण के दौरान सीओ की फटकार के बाद कोतवाल में स्वच्छता की भावना जागृत हुई है तो उन्होंने खुद फावड़ा उठाया है।

मामला ऊंचाहार कोतवाली का है। कोतवाली में चारों ओर भीषण गंदगी फैली हुई थी। कोतवाली परिसर ही नहीं बैरिक के आसपास और हवालात तक की दशा बदतर थी। पूरा कोतवाली परिसर गंदगी से पता हुआ था। किंतु किसी की नजर इस गंदगी पर नही जा रही थी। शनिवार को सीओ अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शुरुआत ही फैली हुई गंदगी से की।

गंदगी पर सी ओ ने सबको जमकर लताड़ा और नसीहत दी कि जहां आप लोग रात दिन रहते हो , कम से कम उस स्थान को तो साफ रखो। सीओ की नसीहत और डाट के बाद रविवार को कोतवाल शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चला। जिसमे कोतवाल ने खुद फावड़ा संभाला और सभी स्टाफ ने मिलकर कोतवाली की सफाई की।

पढ़ें-बाराबंकी: शौच के लिए गई महिला से की अभद्रता, दर्ज हुआ नामजद मुकदमा