हरदोई: कार और ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, 10 घायल

हरदोई: कार और ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, 10 घायल

सण्डीला/हरदोई। रविवार की सुबह कार व ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार दिल्ली से अपने गांव आ रहा था तभी लगभग सुबह 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संडीला बांगरमऊ रोड पर …

सण्डीला/हरदोई। रविवार की सुबह कार व ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार दिल्ली से अपने गांव आ रहा था तभी लगभग सुबह 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संडीला बांगरमऊ रोड पर ग्राम आदिलापुर के पास मारुति स्विफ्ट डिजायर UP32CS0846 तथा ऑटो रिक्शा UP30BT3532 में भीषण टक्कर हो गई जिसमें दो मासूम भाइयों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से वापस आया परिवार सण्डीला से ऑटो रिक्शा से ग्राम छोटी बेहंदर थाना कासिमपुर जा रहे थे। ऑटो रिक्श में रमेश कुमार पुत्र रामौतार उम्र 35, बबिता पत्नी रमेश उम्र 32, आरुषि पुत्री रमेश उम्र 5 माह, अरुण पुत्र रमेश उम्र 10 वर्ष, वरुण पुत्र रमेश उम्र 6 वर्ष घायल हो गए तथा ऑटो चालक तुलाप्रसाद पुत्र मोहन उम्र 38 वर्ष निवासी अहिमाखेड़ा मजरा कुदौरी थाना संडीला हरदोई भी घायल हो गया।

सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुचाया गया जहां डॉक्टर ने अरुण व वरुण की मृत्यु घोषित कर दिया।वहीं बांगरमऊ की ओर से तेज़ रफ़्तार आरही लखनऊ जारी रही स्विफ्ट डिजायर कार में सवार जानकीपुरम लखनऊ निवासी उत्कर्ष सक्सेना 22,मां अंजली 39, भाई प्रियांश 20, बहेन स्वाती 18, ड्राइवर रितेश यादव व एक अन्य सवार को मामूली चोटें आई है। सभी का उपचार स्थानीय स्वास्थ केंद्र हो रहा है। पुलिस द्वरा क्रेन से दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवा गया।

यह भी पढ़ें:-कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

ताजा समाचार