बहराइच: बिना परमिट के काट डाले सागौन के सैकड़ों पेड़, वन विभाग बना अंजान

बहराइच: बिना परमिट के काट डाले सागौन के सैकड़ों पेड़, वन विभाग बना अंजान

बहराइच। पयागपुर रेंज के धनुही गांव में लगे सागौन के पेड़ बिना परमिट के काट डाले। इसके बाद उसे क्षेत्र के आरा मशीन पर पहुंचा दिया। शिकायत के बाद भी वन विभाग मौन बना हुआ है। इससे लोगों में नाराजगी है। श्रावस्ती वन प्रभाग के पयागपुर रेंज के ग्राम धनुही में काफी मात्रा में सागौन …

बहराइच। पयागपुर रेंज के धनुही गांव में लगे सागौन के पेड़ बिना परमिट के काट डाले। इसके बाद उसे क्षेत्र के आरा मशीन पर पहुंचा दिया। शिकायत के बाद भी वन विभाग मौन बना हुआ है। इससे लोगों में नाराजगी है।

श्रावस्ती वन प्रभाग के पयागपुर रेंज के ग्राम धनुही में काफी मात्रा में सागौन के पेड़ लगे हैं। सागौन के पेड़ बिना परमिट के नहीं काटा जा सकता है। इसके बाद भी क्षेत्र के आरा मशीन संचालक और ठेकेदार की मिलीभगत से सैकड़ों पेड़ सागौन के काट डाला गया। इसके बाद उसे ट्रैक्टर पर लादकर आरा मशीन पहुंचा दिया गया। जब ग्रामीणों को बिना परमिट के पेड़ काटे जाने की सूचना मिली तो सभी ने रेंजर, वन कर्मी अमरेश चौधरी समेत अन्य से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय वन कर्मियों ने घूस लेकर बिना परमिट के ही पेड़ कटवा दिया है। इस मामले में डीएफओ से बात की गई तो उन्होंने मामले में जानकारी न होने की बात बताई।

पढ़ें-बहराइच: अब 31 जुलाई को होगी जिला स्तरीय टैलेंट हंट प्रतियोगी परीक्षा

ताजा समाचार

Etawah: हत्या के मामले में पांच दोषियों को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने पांचों पर लगाया दस-दस हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
Kanpur में महिला से ठगे 2.85 लाख: साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली सरकार ने पेड़ों के गिरने से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये ‘QRT’ का किया गठन 
प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार