बरेली: अनफिट मिलने पर 3 स्कूली वाहन किए सीज

बरेली: अनफिट मिलने पर 3 स्कूली वाहन किए सीज

अमृत विचार, बरेली। गाजियाबाद में हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में एक सप्ताह तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। बुधवार को पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनफिट मिलने पर 3 स्कूली वाहनों को सीज किया गया। …

अमृत विचार, बरेली। गाजियाबाद में हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में एक सप्ताह तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। बुधवार को पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनफिट मिलने पर 3 स्कूली वाहनों को सीज किया गया। वहीं कमियां मिलने पर 15 वाहनों का चालान भी किया गया।

जिले में संभागीय परिवहन निगम के आंकड़ों के अनुसार 784 स्कूली वाहन हैं। जिसके बाद आरटीओ की तरफ से सभी स्कूल वाहन के मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे कि जो वाहन स्कूल या स्कूली काम में लगे हैं वह तीन दिन के अंदर अपना काम पूरा करा लें। इसके बाद आरटीओ ने 252 स्कूलों को नोटिस भी भेजा था।

जो बिना मानक पूरे किए सड़कों पर स्कूली वाहन दौड़ा रहे थे। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 50 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 15 वाहनों के चालान काटे गए। वह अधिक कमियां मिलने पर तीन वाहनों को सीज भी किया गया। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया उनकी तरफ से स्कूली वाहनों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, कई स्थलों पर कम की गई ध्वनि तीव्रता