रायबरेली: आशिक की बेरुखी ने पूजा को आत्महत्या के लिए किया विवश, गिरफ्तार

रायबरेली। बीते माह जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने उसके आशिक को गिरफ्तार किया है। युवती ने अपने आशिक की बेरुखी के कारण आत्महत्या की थी। क्षेत्र के गांव पूरे भीम मजरे अरखा की रहने वाली पूजा का शव गांव …
रायबरेली। बीते माह जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने उसके आशिक को गिरफ्तार किया है। युवती ने अपने आशिक की बेरुखी के कारण आत्महत्या की थी। क्षेत्र के गांव पूरे भीम मजरे अरखा की रहने वाली पूजा का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था।
एक दिन पहले वह घर से बाजार के किए निकली थी और दूसरे दिन उसका शव मिला था। मामले में युवती की मां सोनी ने अपनी पुत्री पूजा की मौत का जिम्मेदार गांव के नंगा नामक युवक को ठहराते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था।
पुलिस जांच में पता चला कि नंगा और पूजा के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन नंगा इधर अपनी प्रेमिका से किनारा कर रहा था। जिससे परेशान होकर पूजा ने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने नंगा के विरुद्ध आत्महत्या के किए विवस करने का मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या, पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप