बाराबंकी: सीएमओ कार्यालय में बंदरों का आतंक, वन विभाग से मांगी मदद

बाराबंकी। जिले के सीएमओ कार्यालय में स्थित एक कार्यालय के बाहर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आलम यह है कि कार्यालय में रखी सिरिंज,निप्पल व अन्य सामग्री को दर्जनों आवारा बंदरों ने सीढ़ियों पर फैलाकर बर्बाद कर दिया है। बंदरो का यह आतंक महीनों से चल रहा है। कार्यालय की छत पर जाने वाली …
बाराबंकी। जिले के सीएमओ कार्यालय में स्थित एक कार्यालय के बाहर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आलम यह है कि कार्यालय में रखी सिरिंज,निप्पल व अन्य सामग्री को दर्जनों आवारा बंदरों ने सीढ़ियों पर फैलाकर बर्बाद कर दिया है। बंदरो का यह आतंक महीनों से चल रहा है। कार्यालय की छत पर जाने वाली सीढ़ियों का दरवाजा टूटकर खत्म हो गया है। अगर आपको इन कार्यालयों में जाना चाहते हैं। तो सबसे पहले कार्यालय के नीचे बैठे कर्मचारी एक बाहरी व्यक्ति को बुलाकर सीढ़ियों पर बैठे बंदरों को भगाना पड़ेगा। तब जाकर आप उन कार्यालयों में जा सकते हैं।
तीन बड़े कार्यालयों के चलते, प्रतिदिन पहुंचते हैं सैकड़ों लोग
इसी कार्यालय की दूसरी मंजिल पर जिला मलेरिया कार्यालय, डब्ल्यूएचओ कार्यालय, एंब्रेसमेंट सहित तीन बड़े कार्यालय है। प्रतिदिन यहां आने वालों की संख्या लगभग सैकड़ों में होती है। जो इन बंदरों के आतंक से परेशान रहते हैं। कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी इन बंदरों के आतंक से डरे और सहमे रहते है।
उन्हें ऑफिस तक आने-जाने के लिए लिए बंदरों को रोटी इत्यादि का लालच देकर मनाना पड़ता है। उसी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी से बात करने पर उसने बताया कि आज सुबह-सुबह मेरे ऊपर एक बंदर कूद गया था। खैर समय रहते सभी आ गए और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि दशकों पहले बने इस सीएमओ कार्यालय के सीढ़ियों की छत पर लगा दरवाजा जर्जर होकर टूट गया है। जिसके चलते दर्जनों आवारा बंदर कार्यालय परिसर में घुस आते हैं। और कार्यालय में रखे महंगे सामानों को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर देते हैं।
क्या बोले सीएमओ
इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर राम जी वर्मा ने बताया कि सुबह कार्यालय आने पर इन बंदरों के विषय में जानकारी हुई थी। जिसको लेकर डीएफओ को सूचना दे दी गई है। 24 घंटे के अंदर सीढ़ियों पर दरवाजा लग जाएगा। जिससे इस समस्या से पूरी तरह निजात मिल सके।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बंदरों से परेशान ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, कही यह बड़ी बात…