लखीमपुर-खीरी: मारपीट से नाराज दूल्हा वापस लौटा, पुलिस ने समझौता कराकर कराई शादी

लखीमपुर-खीरी: मारपीट से नाराज दूल्हा वापस लौटा, पुलिस ने समझौता कराकर कराई शादी

सिंगाही-खीरी,अमृतविचार। शनिवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव में डीजे पर डांस के दौरान बारातियों व घरातियों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस पर दूल्हा वापस अपने घर चला गया। कन्या पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर चोटिल व्यक्तियों का मेडिकल कराया। उसके बाद दोनों …

सिंगाही-खीरी,अमृतविचार। शनिवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव में डीजे पर डांस के दौरान बारातियों व घरातियों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस पर दूल्हा वापस अपने घर चला गया। कन्या पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर चोटिल व्यक्तियों का मेडिकल कराया। उसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बैठा कर समझाया और गांव पहुंचकर शादी कराई।

एसओ राजकुमार सरोज ने बताया कि राजू गौतम निवासी सिगहा कलां की भांजी सुनीता की बारात रिंकू गौतम निवासी झंडी के साथ तय हुई थी। दिन में शादी होने के कारण बारात 11:00 बजे गांव पहुंच गई। द्वारचार में डीजे पर डांस के दौरान कहासुनी हो गई। इस पर घराती और बराती भिड़ गए।

मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें लड़की पक्ष के कृष्ण पाल और दिनेश, दूल्हे पक्ष शिव शंकर व रामस्वरूप घायल हो गए। इससे भड़के दूल्हा परिजनों के साथ बिना शादी किए घर वापस चला गया। दुल्हन के मामा राजू ने सिंगाही पुलिस को बारात वापस जाने की सूचना दी।

एसओ राज कुमार सरोज ने तुरंत झंडी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह को सूचना देकर दूल्हे को वापस थाने बुलाया। उसके बाद वधू के घर पहुंचे और वहां बैठकर शादी कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में शादी करा दी गई है। वहीं मारपीट में घायल हुए व्यक्तियों की मेडिकल कराया गया है। घटना की एनसीआर दर्ज कर ली गई है। मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: पोंटी चड्ढा, जायसवाल ग्रुप समेत तीन मॉडल शॉप पर छापा