हरदोई: जबरन गर्भपात कराने पर सास और दामाद ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, हुई तीखी नोंकझोंक

हरदोई: जबरन गर्भपात कराने पर सास और दामाद ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, हुई तीखी नोंकझोंक

हरदोई। गर्भपात कराने से युवती की जान पर बन आई। इस पर जहां सास ने अपने दामाद के ऊपर जबरन ऐसा कराने की तोहमत मढ़ी तो वहीं दामाद ने इस सारी करनी-करतूत के लिए सास को ज़िम्मेदार ठहराया। इसी बात पर दोनों की बीच काफी देर तक खूब तू-तू-मैं-मैं हुई। दरअसल, बात यह है कि …

हरदोई। गर्भपात कराने से युवती की जान पर बन आई। इस पर जहां सास ने अपने दामाद के ऊपर जबरन ऐसा कराने की तोहमत मढ़ी तो वहीं दामाद ने इस सारी करनी-करतूत के लिए सास को ज़िम्मेदार ठहराया। इसी बात पर दोनों की बीच काफी देर तक खूब तू-तू-मैं-मैं हुई।

दरअसल, बात यह है कि हरियावां थाने के लम्बुईपुरवा मजरा हरियावां निवासी मुकेश की शादी कोतवाली देहात के नन्हूपुरवा निवासी ओमप्रकाश की बेटी किरन के साथ हुई थी। किरन की मां उर्मिला का कहना है कि उसका दामाद पियक्कड़ किस्म का है। उसने सारे ज़ेवर नगद कर शराब गटक गया। इन दिनों किरन गर्भवती हो गई। लेकिन मुकेश बच्चा नहीं चाहता था सो उसने किरन का जबरन गर्भपात करा दिया।

बकौल उर्मिला गर्भपात होने से किरन की तबियत बिगड़ गई। शनिवार को उर्मिला किरन को अस्पताल ले कर पहुंची। वहां मुकेश भी पहुंच गया। वहीं पर सास-दामाद का आमना-सामना हो गया। उर्मिला का कहना था कि दामाद की वजह से ही उसकी बेटी की ऐसी हालत हुई।

वहीं मुकेश का कहना था कि उसकी सास ने ही गर्भपात कराने की सलाह दी थी। इसी बात पर बीच रास्ते में दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी।

उर्मिला ने दामाद पर ज़ेवर बेच डालने का जो आरोप लगाया,उस बारे में जब मुकेश से सवाल किए गए तो उसके मुंह से किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं निकला। काफी देर तक यही तमाशा होता रहा। कुछ लोगों के समझाने के कुछ देर बाद एक-दूसरे का गुस्सा ठंडा पड़ा और दोनों अपने-अपने घरों को वापस चलें गए।

पढ़ें- मुरादाबाद : निजी स्कूल वसूल रहे मनमानी फीस, विरोध में शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

रामपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
बहराइच: पूर्व प्रधान पुत्र को गोली मारने वाले आरोपी मृत्युंजय को श्रावस्ती पुलिस ने भेजा जेल
संसदीय समिति ने कई राज्यों में जिला खनिज फाउंडेशन कोष के ‘अन्यत्र’ इस्तेमाल पर जताई चिंता, जानें क्या कहा...
शाहजहांपुर: महिला की मौत, परिवार की गरीबी के कारण चंदे से हुआ अंतिम संस्कार
ट्रंप के टैरिफ ने बाजार में बढ़ाई टेंशन, बीएसई और निफ्टी के शेयर धड़ाम से गिरे, RBI के ब्यार दर देगा मार्केट को नई दिशा, जानें पूरी डिटेल
Bareilly: बहनों को एक दूसरे से हुआ इश्क, अब कर दिया ऐसा कांड...मामला पहुचा SSP के पास