Palak Tiwari करना चाहती हैं मां श्वेता तिवारी को फाइनेंशियली सपोर्ट, कहा- भाई को छोड़कर जाती हैं ताकि वो हमें पाल सकें

Palak Tiwari करना चाहती हैं मां श्वेता तिवारी को फाइनेंशियली सपोर्ट, कहा- भाई को छोड़कर जाती हैं ताकि वो हमें पाल सकें

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं। दो बार शादी करने के बाद उन्हें दोनों ही बार पति से अलग होना पड़ा। दोनों शादियों से श्वेता को दो बच्चे हैं। फिलहाल श्वेता कई सालों से अकेले घर चला रही हैं। अकेले ही दोनों बच्चों को पाल रही …

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं। दो बार शादी करने के बाद उन्हें दोनों ही बार पति से अलग होना पड़ा। दोनों शादियों से श्वेता को दो बच्चे हैं। फिलहाल श्वेता कई सालों से अकेले घर चला रही हैं। अकेले ही दोनों बच्चों को पाल रही हैं। श्वेता की बेटी पलक तिवारी अब बड़ी हो गई हैं। इसलिए पलक अब फाइनेंशियली अपनी मां की हेल्प करना चाहती हैं।

पलक के बैक टू बैक शानदार म्यूजिक वीडियोज आ रहे हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं पलक की खूबसूरती के जलवे हैं। पलक ने एक इंटरव्यू में कहा- मेरा अंतिम उद्देश्य अपने परिवार के लिए उतना सब करना है जिससे उन्हें कभी किसी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत ना पड़े। क्योंकि मेरी मां ही हमेशा से अकेली कमाने वाली रही हैं। मैं उनके हिस्से से ये प्रेशर लेना चाहती हूं। मैं इतनी सक्षम बनना चाहती हूं और ढेर सारा कमाना चाहती हूं ताकि मैं अपने भाई को जिंदगी भर अच्छी एजुकेशन दे पाऊं। मैं अपनी मां, मेरे नाना-नानी के मेडिकल बिल का भुगतान कर पाऊं। जो भी मेरे परिवार को चाहिए मैं वो शख्स बनना चाहती हूं जिस पर वे भरोसा कर सकें।

मां और रेयांश का स्वीट बॉन्ड है

पलक ने बताया कि उनकी मां को रेयांश (भाई) को घर पर रखना बिल्कुल पसंद नहीं है, एक रात के लिए भी नहीं। उन्होंने कहा- मां और रेयांश का स्वीट बॉन्ड है। अगर परिवार में कोई और शख्स कमा रहा होता, तो वे रेयांश के साथ घर पर रहतीं। मैं अपने भाई के लिए भी यही चाहती हूं। मुझे पता है मां रेयांश को घर पर छोड़कर जाती हैं और काम करती हैं ताकि वो हमारा पेट पाल सकें। मुझे पता है वो बहुत काम करती हैं।

बता दें कि रेयांश अभिनव कोहली और श्वेता के बेटे हैं और पलक श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं।

पढ़ें-सिद्धार्थ-कियारा का हुआ Breakup! कपल ने एक-दूसरे से मिलना किया बंद

ताजा समाचार

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, मौके पर हो गई मौत
Kannauj News | कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिरा लिंटर, 50 लोग दबे.. मची अफरा-तफरी
Bareilly News : बरेली Toll plaza पर दबंगों की दहशत, आधी रात में कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
वापस आई तो बच्चे को मार देंगे: Kanpur में पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, डेढ़ साल का बच्चा छीना
Bareilly News : बरेली के मैजान की सीएम योगी को धमकी, Mahakumbh नहीं होने देंगे-Police ने पकड़ा आरोपी
इटावा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- सफारी का किया जाए विस्तार, अन्य प्रजातियों को भी शामिल करने की दी सलाह...