अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शुरू की प्रवेश प्रक्रिया, अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित

अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 के लिए परिसर व महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो. संत शरण मिश्र ने स्नातक, परास्नातक पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, एलएलबी त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय, एमएड, एमपीएड सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 18 अप्रैल से …
अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 के लिए परिसर व महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो. संत शरण मिश्र ने स्नातक, परास्नातक पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, एलएलबी त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय, एमएड, एमपीएड सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 18 अप्रैल से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की अधिसूचना जारी की है।
अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। वहीं दूसरी ओर परास्नातक पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है। प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए तीन मेजर व एक माइनर विषय दूसरे संकाय से लेना होगा। इसके अतिरिक्त एक व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के साथ सहगामी पाठ्यक्रम चयन किए जाने की व्यवस्था है।
इसके अलावा परास्नातक, बीवोक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के साथ परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों एमएड, एमपीएड, एलएलबी त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा के साथ अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ेंः अयोध्या: विशेष कार्याधिकारी ने लिया अवध विश्वविद्यालय का जायजा, शैक्षिक गतिविधियों को भी परखा