बरेली: कैंट होगा कूड़ा मुक्त, गार्बेज टू गोल्ड प्लांट शुरू

बरेली: कैंट होगा कूड़ा मुक्त, गार्बेज टू गोल्ड प्लांट शुरू

 बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की तर्ज पर अब छावनी परिषद ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान आने को एक नई पहल की है। ट्रचिंग ग्राउंड पर बनाए गए गार्बेज टू गोल्ड प्लांट का सोमवार को रक्षा संपदा के मध्य कमान के प्रधान निदेशक जीएस राजेस्वरन ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जवान स्वस्थ …

 बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की तर्ज पर अब छावनी परिषद ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान आने को एक नई पहल की है। ट्रचिंग ग्राउंड पर बनाए गए गार्बेज टू गोल्ड प्लांट का सोमवार को रक्षा संपदा के मध्य कमान के प्रधान निदेशक जीएस राजेस्वरन ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जवान स्वस्थ नहीं रहेंगे तो कैसे देश की रक्षा करेंगे।

जवानों को सुरक्षित रखने के लिए छावनी के स्थानीय लोग छावनी की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। गार्बेज टू गोल्ड प्लांट बनने से छावनी क्षेत्र स्वच्छ होगा। वहीं, लोगों से अपील है इसको स्वच्छ बनाए रखने में परिषद का सहयोग करें और बरेली कैंट को सर्वश्रेष्ठ कैंट बनाएं। कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आदर्श के बुटेल ने कहा कि अब हम बरेली को गार्बेज फ्री कैंटोंमेंट बनाएंगे।

उन्होंने छावनी परिषद के इस प्रयास में सहयोग करने वाले क्षेत्र के नागरिकों आभार जताय। ब्रिगेडियर ने बरेली को सर्वश्रेष्ठ छावनी बनाने में बरेली को जीएस राजेश्वरन से मार्गदर्शन की अपेक्षा भी जताई। इस मौके पर आरएन टगौर इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कैंट बोर्ड के सीईओ विवेक सिंह ने कहा कि कैंट में कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या थी, लेकिन अब गार्बेज टू गोल्ड यानी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के शुरू होने से प्रमुख समस्या का निस्तारण हो गया है। बोले, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा भेजे जा रहे हैं। यही नहीं, ई-रिक्शा में जीपीएस प्लेट लगाई गई है, जिससे पता लग सके कि डोर टू डोर कूड़ा उठाया जा है या नहीं।

अभी 2700 घरों से कूड़ा उठ रहा है। इससे हमारा 80 प्रतिशत खर्च अभी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि कैंट में वर्मी कंपोस्टिंग की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाएगा। सीईओ विवेक सिंह ने कहा कि कैंट में गोबर काफी रहता है। वर्मी कंपोस्ट और गोबर के उत्पाद के जरिये से लोगों को उनकी आजीविका का साधन बनाएंगे। क्लीन कैंट प्रोजेक्ट में अव्वल स्थान अर्जित करने के बोर्ड प्रयासरत है, सभी मिलकर बरेली कैंट को सर्वश्रेष्ठ कैंट बनाने में सहयोग करेंगे।

80 लाख से तैयार हुआ प्लांट, शार्ट फिल्म दिखाई
ट्रचिंग ग्राउंड पर कराये गए इस परिर्वतन को लोगों के सामने लाने के लिए एक शार्ट फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई। इस दौरान सफाई निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ट्रेमल मशीन, बायो कंपोस्टिंग बैग, श्रेडर मशीन, इंसीनेरेटर, बेलर मशीन, आठ ई-रिक्शा और 15 सफाई कर्मचारी संविदा पर रखे गए हैं।

बताया कि 80 लाख रुपये से तैयार किये गए इस प्लांट से रोजाना एकत्र होने वाले कूड़े के साथ ही पहले से ट्रचिंग ग्राउंड में लगे कूड़े के ढेर को खाद के रूप में तब्दील किया जा रहा है। इस दौरान नामित सभासद वैभव जायसवाल, मनोज यादव, पारसनाथ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: धमाके के साथ ओएचई टूटी, ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला

ताजा समाचार